अमरावती

हरीना फाऊंडेशन व्दारा नेत्र जांच व चष्मा वितरण शिविर

शिक्षक दिन व भाजीबीनि के वर्धापन दिन निमित्त आयोजन

अमरावती/दि.20 – हरिना फाऊंडेशन अंतर्गत शिक्षक दिन व भारतीय जीवन बीमा निगम के वर्धापन दिन सप्ताह निमित्त समाधान नगर स्थित रामरतन चांडक सर्जिकल एंड रिसर्च सेंटर में हाल ही में नेत्र जांच व चष्मा वितरण शिविर संपन्न हुआ. हरीना फाऊंडेशन के अध्यक्ष मनोेज राठी, चंद्रकांत पोपट की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में प्रमुख अतिथि के रुप में भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ डिविजनल मैनेजर मलीक सर,मार्केटिंग मैनेजर वाघमारे, हरीना समिति के प्रा.मुकेश लोहिया,अविनाश राजगुरे, सारंग राऊत, घनश्याम वर्माव मोनिका उमक, प्रीती गवई, प्रगति उसगावकर, उज्जवला लंगडे, सुचिता बर्वे,वैशाली चोपडे,भारती कुबूलकर, निलिमा देशमुख, माला दलवी, किर्ती देशमुख,मनिषा तेलमोरे,नयना दपुरकर, सौदामिनी श्रीखंडे आदि उपस्थित थे.
शिविर में मरीजों को सैनिटाइजर, मास्क व फ्रुट वितरित किए गए. वहीं हरीना फाऊंडेशन के नेत्र तज्ञ दिनेश वरंदानी व डॉ. प्रियंका भंसाली ने आधुनिक मशीन व्दारा नेत्र जांच बाबत उत्तम सेवा दी. शिविर में कुल 54 जरुरतमंद मरीजों की नेत्र जांच व अल्प दर में तुरंत ही नंबर अनुसार 45 मरीजों को चष्मा वितरित किया गया. शिविर समन्वयक के रुप में राम प्रकाश गिल्डा, शरद कासट, मनिषा सावला व शिविर संयोजक की जिम्मेदारी राजेन्द्र वर्मा, अजय टाके व सुरेश वसाणी ने संभाली.

Related Articles

Back to top button