अमरावती

अंबाडा में हुआ नेत्रजांच व चश्मा वितरण शिबिर

अमरावती/दि.20 – समीपस्थ अंबाडा गांव में हरीना फाउंडेशन तथा विजयराव ढोले मेमोरियल सोशल वेलफेअर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच व चश्मा वितरण शिबिर का आयोजन किया गया. अंबाडा गांव की सरपंच रूपाली कडू की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में विजयराव ढोले सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शुभम उर्फ बंटी ढोले सहित मोहसीन शेख, सुमीत फाटे, प्रणय जयस्वाल, चंदन विश्वकर्मा, आशिष म्हाला, ऋषभ म्हाला, सुभाष राठी, हरीना फाउंडेशन के सोनी, वर्मा व गिल्डा आदि उपस्थित थे. इस समय गांव के करीब 150 नागरिकों द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान व अंगदान का संकल्प किया गया. साथ ही इस शिबिर में बडे पैमाने पर आंखों की समस्या रहनेवाले मरीजों की नेत्रजांच की गई और जरूरतमंद मरीजों को चश्मे वितरित किये गये.

Back to top button