डॉ. पंजाबराव देशमुख हाईस्कूल पापल में नेत्र जांच शिविर
पीडीएमसी अस्पताल व रोटरी क्लब का आयोजन
अमरावती/दि.22 – देश के पहले कृषिमंत्री डॉ. पंजाबराव देशमुख की जन्मस्थली पापल में स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख हाईस्कूल में पीडीएमसी अस्पताल अमरावती व रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर की अध्यक्षता विद्यालय के मुख्याध्यपक आर.टी. मेटकर ने की तथा उद्घाटन डॉ. परिक्षित इंगले के हस्ते शिक्षण महर्षी डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिभा का पूजन व दीप प्रज्जवलन कर किया गया.
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि अमोल वानखडे, उपसरपंच वालमिक गाडे, अविनाश भगत व गांव के प्रतिष्ठित नागरिक व पालकों का सत्कार किया गया.कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य आर.टी. मेटकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोरोना प्रादुर्भाव के चलते ऑनलाइन शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना पडा. जिसकी वजह से उनको आंखो की समस्या आयी. यह सर्वेक्षण से सिद्ध हुआ है. नि:शुल्क जांच शिविर को विद्यार्थियों व पालकों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. शिविर की सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य व सभी शिक्षक, शिक्षिका तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.