अमरावती

आदिवासी बहुल भाग की महिलाओं हेतु नेत्र जांच व चष्मा वितरण शिविर

शिवप्रभु संस्था,शिवस्फुर्ति हनी एवं खोवा मल्टी प्रॉडक्ट प्रोसेसींग क्लस्टर का उपक्रम

चिखलदरा/दि.3-शिवप्रभु संस्था व शिवस्फुर्ति हनी एवं खोवा मल्टी प्रॉडक्ट प्रोसेसींग क्लस्टर की ओर से मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत आने वाले शहापुर मोथा,मडकी आलाडो,खटकाली,आमझरी ग्राम पंचायत अंतर्गत चूल्हे पर खोवा निर्मिति करने वाली महिलाओं की आंखों जांच एवं निःशुल्क चष्मों का वितरण किया गया.
खादी ग्रामोद्योग आयोग व एमएसएमई मंत्रालय अंतर्गत मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्था शिवप्रभु संस्था की ओर से मेलघाट की चूल्हे पर खोवा निर्मिति करने वाली एवं शहद संकलन करने वाली महिलाओं की समस्या को जानते हुए जंगल से सिर पर लकड़ी लाकर चूल्हे पर खोवा निर्मिति करने वाली आदिवासी बहुल भाग की महिलाओं को मेहनत कम करनी पड़े, इस उद्देश्य से स्फूर्ति योजना अंतर्गत क्लस्टर का निर्माण किया गया है.
महाशिवरात्रि पर्व पर शहानूर ग्रामपंचायत अंतर्गत आयोजित शिविर में 300 महिलाओं ने चष्मा वितरण का लाभ लिया. नेत्र जांच शिविर व निःशुल्क चष्मा वितरण का आयोजन मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प उपवनसंरक्षक इंद्रजीत निकम व रेंज फॉरेस्ट ऑफीसर दिनेश वालके की उपस्थिति में उनके हाथों चष्मे का वितरण किया गया. इस उपक्रम हेतु स्थानीय ग्रामपंचायत सदस्य सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मदद की गई.

Related Articles

Back to top button