अमरावती

गुरुव्दारा में आयोजित शिविर में 135 लोगों की नेत्रजांच

गुरुव्दारा गुरुसिंघ सभा, हरिना फाउंडेशन व स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.30– विगत एक माह से गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से तथा हरिना फाऊंडेशन, स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बूटी प्लॉट स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में विविध स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र जांच व चष्मा वितरण शिविर का 135 ने लाभ लिया. साथ ही नेत्रजांच करवाई.

गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा की ओर से आयोजित शिविर की शुरूआत सुबह 9.30 बजे की गई. इससे पूर्व गुरुद्वारा में आसा-दी-वार का पाठ हुआ. उपरांत भाई भूपेंद्र सिंह ने सभी संगत को कीर्तन से निहाल किया. सुबह 10 बजे आसा-दी-वार के पाठ की समाप्ति हुई. गुरु नाश्ता का संगत ने लाभ लिया. पश्चात मेडिकल चेकअप कैम्प की शुरूआत की गई. रविवार को नि:शुल्क नेत्रजांच व चष्मा वितरण शिविर में विधायक सुलभा खोड़के ने सदिच्छा भेंट दी. उन्होंने इस अवसर पर आयोजकों को प्रोत्साहित कर उनके कार्य की सराहना की. साथ ही इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर नियमित रुप से लिये जाये, इन शिविरों को हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विधायक तथा सेवाधारी डॉक्टरों का सरोपा देकर स्वागत एवं सत्कार किया. शिविर में कैन्सर विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्रसिंह अरोरा, डॉ. दिनेश वरणदानी व उनकी टीम द्वारा विशेष सहयोग दिया गया.

हरीना फाऊंडेशन तथा स्व. लीलाबेन मंगलजीभाई पोपट फाऊंडेशन की ओर से सचिव राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष रामप्रकाश गिल्डा, शिविर प्रमुख शरद कासट, सहसचिव संजय भूतड़ा, शिविर कार्य समिति प्रमोद राठी, अजय टाके, डॉ. दिनेश वरणदानी, हषार्ली विजयकर, देहदान समिति के कमलकिशोर मालानी आदि ने विशेष सहयोग दिया. इस अवसर पर इस अवसर पर गुरुद्वारागुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष तजिंदर सिंघ उबोवेजा, प्रल्हादसिंघ साहनी, डॉ. राजेंद्रसिंघ अरोरा, मनजीत सिंघ होरा, हरबक्ष सिंघ उबोवेजा, गगनदीपसिंघ साहनी, अजिंदर सिंघ मोंगा, हरप्रीत सिंघ सलूजा, यशपाल सिंघ सलूजा, परमीत सिंघ सलूजा, जगविंदर सिंघ सलूजा, सतपाल सिंघ बग्गा, गुरविंदर सिंघ मोंगा, रणजीत सिंघ अरोरा, सुनील खुराना, गुरविंदर सिंघ बेदी, रविंदरपाल सिंघ अरोरा, राजा सलूजा, डॉ. अरुण हरवानी, डॉ. सिदक अरोरा, हरिंदरपाल सिंघ नंदा, रीजक सिंघ नंदा, कोमल नंदा, सुनप्रीत सिंघ नंदा, पलविंदरसिंघ संधु, डॉ. नीता अरोरा, डॉ. हर्षमीत कौर अरोरा, अमरज्योतसिंघ जग्गी,प्रवीण नाथानी, घनश्याम मुलानी,ज्योतिनारायण सोदानी, आनंद जेठानी, अनिता उबोवेजा, काजल जग्गी, तजेंदर सिंघ साहनी, देवेंन्द्र कौर साहनी,दिलीपसिंघ बग्गा, इंदरजीत कौर बग्गा, हरसिमरन कौर जग्गी, सुष्मित कौर जग्गी, रामनजीत कौर बेदी, सुश्मीत कौर सलूजा, रम्मी बेदी, पूजा काकडे, नीता निर्मल, दानिश शेख, अभिजीत लाकोटे, पप्पू राजपूत, रिंकू बग्गा, गिरीश सावला, स्विटी सलूजा,स्वरन कौर सलूजा समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button