परिस्थिति का मुकाबला कर सफलता हासिल करें
चिखलदरा के सिपना महाविद्यालय में आयोजित पदवी वितरण समारोह में मुक्ता टेकाडे का प्रतिपादन
चिखलदरा /दि. 20– अमरावती सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित कला, विज्ञान और वाणिज्य महाविद्यालय चिखलदरा में शुक्रवार 15 मार्च को पदवी वितरण समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में प्रमुख अतिथी के रुप में उपस्थित चिखलदरा वन प्रशिक्षण संस्था की संचालक मुक्ता टेकाडे ने कहा कि, परिस्थिति का सामना कर विद्यार्थियों ने सफलता हासिल करनी चाहिए.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश तायडे ने की. अतिथी के रुप में प्रा. डॉ. एस. पी. चव्हाण, प्रा. ए. एफ. बोबडे, प्रा. डॉ. एस. एल. कोत्तेवार उपस्थित थे. प्रास्ताविक व अतिथियों का परिचय कला शाखा के समन्वयक डॉ. एस. पी. चव्हाण ने किया. संचालन व आभार प्रदर्शन विज्ञान विभाग के प्रा. ए. एफ. बोबडे ने किया. विद्यार्थी पंजीयन व स्कार्प वितरण प्रा. राहुल रहाटे ने किया. डॉ. आनंद बक्षी, प्रा. मोरे, साक्षी जोग, विठ्ठल लाकडे ने दी. इस अवसर पर सहयोग किया. समारोह में पदवी प्राप्त विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापीठ गीत से की गई. बीए, बी.कॉम., बीएससी व एमएससी के विद्यार्थियों डिग्री का वितरण किया गया. आगे के भविष्य के लिए शुभेच्छा देते हुए उन्हें महाविद्यालय की तरफ से इसी तरह का सहयोग व मार्गदर्शन मिलते रहने का विश्वास आयोजको द्वारा व्यक्त किया गया.