अमरावती

जिले की 27 शालाओं का बदलेगा चेहरा मोहरा

ठाकरे सरकार के निर्णय से छात्रों को मिलेगी सुविधा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की स्थिति को सुधारने के लिए ठाकरे सरकार ने शालाओं के लिए 494 करोड की निधि उपलब्ध कराई है. राज्य के सभी विद्यार्थियों को समान गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिलने, शिक्षा के प्रति समाज सक्रीय हो, सरकारी शालाओं को लेकर अभिभावकों का विश्वास बढे इसके लिए महत्वपूर्ण योजना घोषित की है. राज्य शासन की ओर से आदर्श शालाओं की निर्मिति करने के लिए जो कार्यक्रम आरंभ किया है, उसमें जिले की 27 शालाओं का चेहरा-मोहरा बदलेगा. जिसमें सर्वांधिक शालाएं चांदूरबाजार तहसील की है. उल्लेखनीय है कि, राज्य की 488 शालाओं के लिए 494 करोड की निधि मंजूर की गई है.

  • मापदंडों के आधार पर हुआ चयन

राज्य के बहुजनों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण व निजी शालाओं के तर्ज पर शिक्षा प्राप्त होने के लिए शासन कटिबद्ध है. इसके एक हिस्से के रुप में आदर्श शाला निर्मिति का चयन किया गया. बढती आबादी, भविष्य में बढती पटसंख्या, कम से कम 100 से 150 पटसंख्या, शालेय प्रांगण में आंगनवाडी उपलब्धि, आकर्षक शाला, विद्यार्थी संख्या के अनुसार कक्षाएं, लडके लडकियों के लिए स्वतंत्र स्वच्छता गृह, मध्यान्ह भोजन के लिए कीचन व भांडारकक्ष, शैक्षणिक साहित्य, खेल का सामान, ग्रंथालय, कम्प्यूटर कक्ष, वर्चुअल क्लासरुम की सुविधा, शाला को संरक्षक दीवार, आपत्ति व्यवस्थापन के दृष्टिकोण फायर फ्युरिफायर समेत कक्षा 5वीं के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी आदि निकषो के आधार पर शालाओं का चयन किया गया. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने बताया कि, आदर्श शालाओं में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने सभी सुविधा होना जरुरी है. इसलिए शालाओं का विभिन्न स्तर पर विकास करने का निर्णय लिया गया है.

  • इन शालाओं का समावेश

जिन शालाओं को निधि प्राप्त होने के बाद चेहरा-मोहरा बदलेगा उन शालाओं में जिला परिषद उच्च प्रा. शाला नांदुरा बु, जिला परिषद उच्च प्रा. शाला नेरपिंगलाई, जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला उर्दू येवदा, जिप उच्च प्राथमिक शाला हरम, जिप उच्च प्राथमिक शाला मार्डी, जिप उच्च माध्यमिक शाला पांढरी, अलज्मा इकबाल मनपा शाला क्रमांक 2, जिप उच्च प्राथमिक शाला क्रं.02, जिप उच्च प्राथमिक शाला खिडकीकमल धारणी, चांदूरबाजार तहसील के जिप उच्च प्राथमिक शाला तलेगांव मोहना, जिप उच्च प्राथमिक शाला बेलोरा, जिप उच्च प्राथमिक शाला विश्रोली, जिप उच्च प्राथमिक शाला घाटलाडकी, जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला देउरवाडा, जिप उच्च प्राथमिक शाला राजनापूर्णा, जिप उच्च प्राथमिक शाला कारंजा, जिप उर्दू पूर्व माध्यमिक शाला शिरजगांव बंड, जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला ब्राम्हणवाडा थडी, जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला शिरजगांव कसबा का समावेश है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जिप उच्च प्राथमिक शाला शिवनी रसुलापुर, चिखलदरा जिप उच्च प्राथमिक शाला गांगरखेडा, मनपा अमरावती शासकीय विद्यानिकेतन, वरुड तहसील के जिप उच्च प्राथमिक शाला बेनोडा, भातकुली जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला टाकरखेडा संभू, चांदूर रेलवे की जिप उच्च प्राथमिक शाला जलका जगताप तथा धामणगांव रेलवे तहसील के जिप उच्च माध्यमिक शाला अंजनसिंगी का समावेश है.

Related Articles

Back to top button