अमरावती

फेसबुक फे्रन्ड ने युवती की आबरु लूटी

पिछले पांच वर्षों से कर रहा था ब्लैकमेल

अमरावती/ दि.17 – सोशल मीडिया पर पहंचान बढाकर प्यार के जाल में फंसाने के बाद युवती व महिलाओं की जिंदगी बर्बाद करने के कई मामले उजागर हो चुके है. इसके बाद भी यह सिलसिला जारी है. युवतियां ऐसे मजनु के जाल में फंसकर अपना सबकुछ खो रही है, ऐसी ही एक घटना हाल ही में उजागर हुई है. एक फेसबुक फे्रन्ड ने युवती की जिंदगी के साथ खिलवाड किया. पिछले पांच वर्षों से युवती को ब्लैकमेल कर उसकी आबरु लूटते रहा. नामजद किया गया कल्याण निवासी महादेव प्रेमनाथ कांबले शादीशुुदा बताया गया है.
पीडित युवती ने पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, वह पिछले 15 साल से अमरावती में रह रही है. उसकी रिश्तेदार के यहां पढने के लिए आयी थी. 2017 से वह अलग रुम लेकर रहने लगी. जनवरी 2020 में फेसबुक के माध्यम से आरोपी महादेव के साथ पहचान हुई. 31 वर्षीय आरोपी ने मैसेंजर एप के माध्यम से मैसेज कर पीडित युवती का मोबाइल नंबर हासिल किया. इसके बाद करीब तीन माह वे एक-दूसरे से मोबाइल पर बाते करते रहे. आरोपी ने युवती को बताया कि वह मुंबई पुलिस में नौकरी करता है. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
एक बार युवती ने आरोपी को फोन किया. तब उसे एक महिला की आवाज सुनाई दी. इससे उसे समझ आया कि, आरोपी विवाहित है. वह युवती से यह बात छिपा रहा था. उस समय पीडित युवती अमरावती जिला अस्पताल में नर्सिंग की ट्रेनिंग ले रही थी. इसके बाद आरोपी ने फोन पर बताया कि, वह उसकी पत्नी छोड रहा है. कई कस्मे और वादे कर युवती को पटाया. युवती भी उसके झांसे में आ गई. अप्रैल माह में विवाह का प्रलोभन देकर आरोपी ने युवती के साथ 3-4 राते बिताई. मार्च में युवती अकोला में रुम लेकर रहने लगी. इस बीच भी आरोपी से फोन पर बाते चलते रही. फरवरी 2022 में पुलिस भर्ती ट्रेनिंग के लिए युवती परभणी गई. वहां कुछ सहेलियों के साथ रुम लेकर रहने लगी. आरोपी ने उसे वहां से दूसरा रुम दिलाया. वहां भी झांसा देकर आबरु लूटता रहा. कुछ दिन बाद युवती आरोपी से मिलने कल्याण गई. वहां भी उसका उसने लाभ उठाया और कहा कि, उसके खिलाफ कदम उठाया तो आपत्तिजनक तस्वीरे वायरल कर देगा. आरोपी ने उसके साथ विवाद भी किया. युवती ने उसके साथ वादाखिलाफी और यौन शोषण की दास्ता पुलिस के सामने सुनाई. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया. पुलिस सबइंस्पेक्टर राजेंद्र गुलदकर इस मामले की तहकीकात कर रहे है.

Related Articles

Back to top button