
अमरावती/दि.9 – वरुड स्थित स्कूल ऑफ स्कॉलर्स में शिक्षारत विद्यार्थियों के पालकों ने शिक्षणाधिकारी से मांग की है कि स्कूल प्रशासन विद्यार्थियों को फीस में सहुलियत दे. पालकों व्दारा इस आशय का निवेदन शिक्षणाधिकारी जिप माध्यमिक को सौंपा गया है.
निवेदन में कहा गया है कि शाला प्रशासन ने शिक्षारत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की सहुलियत फीस में नहीं दी गई. निवेदन दिये जाने के पश्चात सिर्फ वार्षिक 15 प्रतिशत होने वाल फीस वृध्दि कम की है और 15 मई 2021 तक फीस अदा करने पर 25 प्रतिशत छुट देंगे, ऐसा कहा था. किंतु फीस कम नहीं की, ऐसा निवेदन में कहा गया. इस समय सुनील श्रृंगारे, आशिष वानखडे, अमोल बरडे, राशि यावलकर, हेमंत देशमुख आदि पालक उपस्थित थे.