* नागपुर-मुंबई के बीच 14 स्पेशल ट्रेन
* बडनेरा, मूर्तिजापुर, धामणगांव में स्टॉपेज
नागपुर/दि.25- डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस उपलक्ष्य यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए मध्य रेल्वे ने 14 अनारक्षित ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. तीन स्पेशल ट्रेन नागपुर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अर्थात मुंबई, 6 स्पेशल ट्रेन नागपुर से मुंबई/दादर और एक विशेष गाड़ी अजनी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस तक जाएगी. इन सभी ट्रेनों को जाते और आते समय सेवाग्राम, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, मूर्तिजापुर, अकोला, ज लंभ, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड़, नाशिक रोड, इगतपुरी, कसारा, कल्याण, दादर आदि स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है.
* 4 दिसंबर को रात को छुटेगी पहली गाड़ी
मध्यरेल्वे ने बताया कि 01262 अनारक्षित विशेष ट्रेन नागपुर से 4 दिसंबर की रात 11 बजकर 55 मिनट को रवाना होगी. जो अगले दिन दोपहर 3.30 बजे मुंबई सीएसएमटी पहुंचेगी. 01264 अनारक्षित ट्रेन 5 दिसंबर को सुबह 8 बजे नागपुर से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11.45 बजे मुंबई पहुंचेगी. 01266 ट्रेन 5 दिसंबर को दोपहर 3.50 बजे नागपुर से रवाना होगी. अगले दिन सुबह 10.55 बजे मुंबई पहुंचेगी.
मुंबई से नागपुर आने के लिये 6 दिसंबर को दोपहर 4.45 बजे 01249 ट्रेन सीएसटी से छूटेगी. अगले दिन सुबह 9.30 बजे अजनी पहुंचेगी. 01251 गाड़ी 6 दिसंबर शाम 6.35 बजे सीएसटी से रवाना होगी, जो दूसरे दिन सुबह 10.30 बजे सेवाग्राम पहुंचेगी. 01253 ट्रेन दादर से 7 दिसंबर को रात 12.40 (अर्थात 6 दिसं. की मध्य रात्रि के बाद) छूटेगी जो 7 दिसंंबर को ही दोपहर 3.55 बजे अजनी पहुंचेगी. मुंबई से 01255 ट्रेन 7 दिसंबर को दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन रात 3 बजे नागपुर पहुंचेगी. 01257 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 8 दिसंबर की शाम 6.35 बजे छूटेगी. वह दूसरे दिन दोपहर 12.10 बजे नागपुर पहुंचेगी. 01259 दादर से 8 दिसंबर रात 12.40 बजे छूटेगी. उसी दिन दोपहर 3.55 बजे अजनी पहुंचेगी. 02040 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अजनी से 7 दिसंबर दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन तड़के 4.10 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी. रेल्वे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा टालने के लिये वैध टिकट लेकर यात्रा करने का अनुरोध किया है.
* अनुयायियों की मांग पूर्ण
4 से 6 दिसंबर दौरान मुंबई-हावड़ा मार्ग पर मेगा ब्लॉक के कारण 22 ट्रेनें रद्द करने की घोषणा होने से बाबासाहब के अनुयायी भड़क गये थे. अब रेल्वे ने विशेष अनारक्षित ट्रेनों की घोषणा कर अनुयायियों की बड़ी डिमांड पूर्ण करने का प्रयास किया है.