अमरावती/ दि.21 – न्यु भीमशक्ति नगर झोपडपट्टी धारकों से तत्काल कर संकलन करने के आदेश दिये जाए और यहां मूलभूत सुविधाएं दी जाएं, ऐसी मांग झोपडपट्टी बचाव आंदोलन कृति समिति व्दारा की गई. जिसमें इस आशय का निवेदन बेबी किसन खडसे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया कि, मनपा जोन नं.2 राजापेठ की ओर स्थगित व प्रलंबित नजुल रिकॉर्ड नुसार सिट नं. 24/बी प्लॉट नं.15/3 कुल क्षेत्र पर 18694 चौरस मीटर में से प्रत्येक 33/33 क्षेत्रफल पर कुछ टीन पत्रों के कच्चे मकान बांधे गए है. झोपडपट्टी की जगह का टैक्स व ईमले का टैक्स के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पत्र क्रमांक कक्ष/2 का. नजुल 489/2015 दि. 19/10/2015 टीबी अस्पताल की जगह का क्षेत्र निकालकर (1) अपर आयुक्त आदिवासी विकास अमरावती (2), पुलिस अधिक्षक नागरी संरक्षण अमरावती (3), पुलिस अधिक्षक अपराध विभाग शाखा तीनों विभाग में मार्किंग की गई है. जिसमें अमरावती मनपा क्षेत्र के निर्णय के अनुसार नगर विकास विभाग व्दारा नियमानुकूल कर झोपडपट्टी धारकों से उसने कर संकलन कर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए, ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन सौंपते समय बेबी खडसे, रमा कांबले, जयश्री चव्हाण, नलिनी सरदार, छाया टेंभुर्णे, कांचन खंडारे, प्रदीप मेश्राम, करुणा जामनिक उपस्थित थे.