अमरावती

गणपति विसर्जन के लिए गोरक्षण परिसर में तलाव की सुविधा

प्रा. भारसाकले ने दी जानकारी

दर्यापुर/दि.14– तहसील के माहुली ( धांडे ) स्थित गाडगेबाबा गोरक्षण परिसर में हरसाल की तरह इस बार भी गणपति विसर्जन के लिए तलाव की सुविधा उपलब्ध की गई है, यह जानकारी गोरक्षण के संचालक तथा स्थानीय गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने दी. विगत 20 वर्षों से गाडगे मंडल के सदस्य रहनेवाले परिवार यहां पर गणेशमूर्तियों का विसर्जन करते है. पर्यावरण सेवा कार्य के लिए सुपरिचित रहने वाले प्रा. भारसाकले इस कार्य में हमेशा अग्रसर रहते है. तहसील के बेलोरा में शालेय छात्रों को तान्हा पोला के लिए मिट्टी के बैल तथा गणेश स्थापना के लिए मिट्टी की गणेश मूर्तियां तैयार करने का प्रशिक्षण भी वह देते है. गणेशभक्तों ने गोरक्षण परिसर के तलाव में गणेशमूर्तियां विसर्जित करने का आह्वान प्रा.गजानन भारसाकले ने किया.

Back to top button