पीएम मोदी की प्रचार सभा में जाने वाहनों की सुविधा

अमरावती/दि.19 – आज शुक्रवार 19 अप्रैल की शाम 5 बजे नागपुर रोड स्थित वर्धा जिले के तलेगांव शामजीपंत के भव्य मैदान पर महायुती के अमरावती और वर्धा संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा और रामदास तडस के प्रचारार्थ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रचार सभा का आयोजन किया गया है. इस निमित्त अमरावती संसदीय क्षेत्र से भाजपा सहित गठबंधन के नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को पहुंचने के लिए पार्टी की तरफ से सैंकडो वाहनों की व्यवस्था की गई है. संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या में कार्यकर्ता इस सभा में पहुंचनेवाले है. अमरावती और बडनेरा शहर में भी पार्टी व उम्मीदवार की तरफ से वाहनो की व्यवस्था की गई है. शहर के राजापेठ चौक के पास कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए सडक किनारे खडे वाहन चित्र में दिखाई दे रहे है. (फोटो – शुभम अग्रवाल)

Back to top button