अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रो. राम मेघे इन्स्टिट्यूट में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला

50 प्राध्यापक हुए सहभागी

अमरावती/दि.4-स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित प्रोफ. राम मेघे इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी अ‍ॅन्ड रिसर्च बडनेरा में कॉम्प्यूटर सायन्स अ‍ॅन्ड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट द्वारा 24 से 30 नवंबर दौरान अटल प्रायोजित फॅकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला में विविध क्षेत्र के प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. जिले के विविध अभियांत्रिकी महाविद्यालय के 50 प्राध्यापक कार्यशाला में सहभागी हुए थे. इस कार्यशाला में समन्वयक डॉ.एम.ए.पुंड व सह समन्वयक प्रा. अर्पित चौधरी उपस्थित थे.
कार्यशाला के सहयोगी प्रा.प्रतीक देशमुख, प्रा. रुचिता काले, प्रा. प्रणिता देशमुख, प्रा.तेजस अढाउ, प्रा.सुमेश इंगले ने सहयोग किया. कार्यशाला में अभ्यासपूर्ण व्याख्यान हुआ. आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स अँड सायबर सिक्युरिटी, सायबर सिक्युरिटी मेजर व टेक्निक्स, ग्रेट इंटेलिजन्स व विश्लेषण, ब्लॉकचेन व सायबर सिक्युरिटी, अँनोमली डिटेक्शन ऑफ सायबर सिक्युरिटी, केसस्टडीज रिलेटेड टू सायबर सिक्युरिटी आदि विषयों पर तज्ञ अभ्यासक डॉ. सी.एन.देशमुख, वडॉ. अंजलि राउत, डॉ. आर.आर.करवा, डॉ. अतिक मोहम्मद, डॉ. निशा बालानी, प्रा. आशीष सावंत, आलोक कर्णिक, एस.बी.अर्धपुरकर ने अभ्यासपूर्ण मार्गदर्शन किया. तथा सायबर सेल विभाग के पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत कासार व एसबीआय के सिक्युरिटी उपाध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार हरले ने सायबर क्राइम के आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स नाम से महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. इस कार्यशाला के लिए विदर्भ यूथव वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, नितिन हिवसे, प्रा.डॉ. पूनम चौधरी, प्रा.विनय गोहाड, पंकज देशमुख, प्रा.गजानन काले तथा प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे ने मार्गदर्शन किया.

Back to top button