अमरावती

फडणवीस और दरेकर ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

अमरावती/दि.20 – प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने शुक्रवार को कोरोना का टीका लगवाया. फडणवीस और दरेकर ने सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना टीके की पहली खुराक ली. दोनों नेताओं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. फडणवीस ने ट्वीट में कहा कि, मैंने कोरोना टीका का पहला डोज लिया है. कोरोना टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी पात्र व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं. जबकि दरेकर ने ट्वीट कर कहा कि टीकाकरण की प्रक्रिया काफी आसान है. टीका के लिए पात्र नागरिक बिना घबराए टीका लगवाएं.

Back to top button