फडणवीस और शिंदे के आरोप बकवास
शरद पवार ने मनोज जरांगे को फोन करने का किया खंडन
मुंबई/दि. 28 – मनोज जरांगे पाटिल को फोन करने की बात सिद्ध हुई तो जो कहोगे वह मंजूर करुंगा. देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे का वक्तव्य बकवास रहने की बात शरद पवार ने कही. राजेश टोपे पर किए गए आरोप भी शरद पवार ने खारिज कर दिए.
मनोज जरांगे पाटिल के आंदोलन के पिछे शरद पवार का हाथ रहने का आरोप सत्तारुढ दल की तरफ से विधि मंडल के सभागृह में किया गया. इस पर शरद पवार देवेंद्र फडणवीस व एकनाथ शिंदे सहित राज्य सरकार पर टिप्पणी की. इस अवसर पर शरद पवार ने स्पष्ट किया कि, मनोज जरांगे पाटिल का आंदोलन रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से राजेश टोपे की सहायता ली गई. शरद पवार ने कहा कि, वह मनोज जरांगे को मिलने के लिए आंदोलनस्थल पर गए थे. उस समय उन्होंने जरांगे से कहा था कि, उनकी मांगे जारी रखनी चाहिए. लेकिन दो समुदाय में दुरियां बढे ऐसा वें कुछ न करें. अन्य समाज के प्रति कटुता उचित नहीं रहेगी. उसके बाद जरांगे पाटिल से कोई बातचीत न होने की बात भी शरद पवार ने कहीं. उन्होंने कहा कि, जरांगे पाटिल का आंदोलन रोकने के लिए सरकार की जिम्मेदार व्यक्ति ने राजेश टोपे से संवाद किया था. इस बाबत उन्हें जानकारी है. एक तरफ उनकी सहायता मांगना और दूसरी तरफ जरांगे पर आरोप करना उचित नहीं है. ऐसा रहा तो कल कोई प्रश्न निर्माण हुआ तो राज्य सरकार से संवाद कौन करेंगा, ऐसा भी शरद पवार ने कहा.