अमरावतीमुख्य समाचार

निराशा का शिकार हो गये है फडणवीस

मंत्री यशोमति ठाकुर ने किया पलटवार

अमरावती/दि.19– विगत कुछ दिनों से राज्य में राजनीतिक वातावरण काफी हद तक गरमाया हुआ है. इसी दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात किये जाने के चलते कई तरह की राजनीतिक चर्चाएं चल रही है. इसी बीच राज्य के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, यह सरकार अपने ही भार से गिर जायेगी. जिस पर पलटवार करते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री ने कहा कि, इन दिनों देवेंद्र फडणवीस निराशा की गर्त में जा चुके है और उलुल-जुलूल बयान दे रहे है.
इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस का विधानसभा में व्यवहार रहा और उन्होंने ओबीसी आरक्षण व मराठा आरक्षण को लेकर जिस तरह से झूठ बोला, उसे देखने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि, फडणवीस पर निराशा हावी होने लगी है. इसके अलावा यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार द्वारा भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की गई है, किंतु इसका राज्य की राजनीति और सरकार पर कोई विशेष असर नहीं पडेगा तथा राज्य सरकार अपना कार्यकाल निश्चित तौर पर पूरा करेगी.साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कांग्रेस में जरूरत पडने पर कुछ आवश्यक फेरबदल किये जा सकते है, लेकिन इस बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

Related Articles

Back to top button