अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस मेहरबान, बिजली कर्मी खुश

19 प्रतिशत बढा दिया वेतन

अमरावती/दि.9 – उर्जा मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महावितरण और महापारेषण कंपनी के कर्मचारियों हेतु सीधे 19 प्रतिशत वेतन वृद्धि की घोषणा करने का समाचार है. तीनों कंपनियों के संविदा कर्मियों की तनख्वाह बढा देने का ऐलान गणपति पश्चात आज किया गया. बैठक में डीसीएम के साथ सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रशेखर बावनकुले, आशीष देशमुख और धनंजय मुंडे भी ऑनलाइन रुप से उपस्थित थे. सह्याद्री अतिथि गृह में उर्जा विभाग की बैठक में निर्णय करते हुए मूल वेतन में बढोत्तरी करने की जानकारी डीसीएम फडणवीस ने दी.

Back to top button