अमरावती

फडणवीस है आघाडी सरकार के सूचनाकार

मंत्री गुलाबराव पाटिल ने कसा तंज

जलगांव/दि.१९ – सरकार को सुझाव देना यह विपक्षी दलों का काम है और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस हमारे लिये सूचनाकार की भूमिका में है. अत: वे सुझाव ही देते रहे. इस आशय का तंज राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री तथा जलगांव के जिला पालकमंत्री गुलाबराव पाटिल ने कसा है. यहां पर विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया कर्मियों से संवाद साधते हुए मंत्री गुलाबराव पाटिल ने उपरोक्त बात कही.

Back to top button