अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम बनने के बाद पहली बार ननिहाल पहुंचे फडणवीस

मामा चंद्रकांत तथा ममेरे भाई रोहित व राहुल कलोती ने किया शानदार स्वागत

अमरावती/दि.16 – आज अपने व्यस्ततम दौरे के साथ अमरावती पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित अपने ननिहाल को भी भेंट दी. जहां पर सीएम फडणवीस के मामा सीए चंद्रकांत कलोती व ममेरे भाई एड. रोहित कलोती एवं राहुल कलोती सहित कलोती परिवार के सदस्यों ने अपने लाडले देवेंद्र का भावपूर्ण स्वागत किया. खास बात यह रही कि, दूसरी बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के उपरांत सीएम फडणवीस का पहली बार अपनी ननिहाल में आगमन हुआ. जिसे लेकर कलोती परिवार के सभी सदस्य बेहद उत्साहित थे.

Back to top button