अमरावतीमहाराष्ट्र

सीएम बनने के बाद पहली बार ननिहाल पहुंचे फडणवीस

मामा चंद्रकांत तथा ममेरे भाई रोहित व राहुल कलोती ने किया शानदार स्वागत

अमरावती /दि.17– आज अपने व्यस्ततम दौरे के साथ अमरावती पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित अपने ननिहाल को भी भेंट दी. जहां पर सीएम फडणवीस के मामा सीए चंद्रकांत कलोती व ममेरे भाई एड. रोहित कलोती एवं राहुल कलोती सहित कलोती परिवार के सदस्यों ने अपने लाडले देवेंद्र का भावपूर्ण स्वागत किया. इस समय एड. रोहित कलोती की पत्नी पूजा कलोती ने कलोती परिवार के नवासे देवेंद्र फडणवीस का अपने आवास पर तिलक-कुमकुम लगाकर और आरती उतारकर स्वागत किया. इस अवसर पर सीएम फडणवीस के कैबिनेट सहयोगी राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन तथा कामगार मंत्री आकाश फुंडकर भी उपस्थित थे. इन दोनों मंत्रियों का भी कलोती परिवार ने अपने आवास पर स्नेहील स्वागत सत्कार किया. खास बात यह रही कि, दूसरी बार महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के उपरांत सीएम फडणवीस का पहली बार अपनी ननिहाल में आगमन हुआ. जिसे लेकर कलोती परिवार के सभी सदस्य बेहद उत्साहित थे.
गत रोज दोपहर 2 बजे सीएम फडणवीस का काफिला बालाजी प्लॉट निवासी उनके मामा के घर पहुंचा और अपने सरकारी वाहन से निचे उतरते ही सीएम फडणवीस ने मामा के घर के आंगन में स्थित 80 वर्ष पुराने हनुमान मंदिर में हनुमानजी के दर्शन किए और परिवार की इस परंपरा का पालन करने के उपरांत ही उन्होंने मामा के घर की दहलिज पार की. इस समय उनकी मामी मोहिनी कलोती, आशा कलोती, उर्मिला कलोती व मीना कलोती ने औक्षण कर अपने भानजे का अपने घर में स्वागत किया. इस दौरान सीएम फडणवीस ने अपने ममेरे भाई एड. रोहित कलोती, राहुल कलोती, आल्हाद कलोती, मुकुल कलोती, अमीत कलोती, आर्चिस कलोती व ममेरी बहन केतकी थोटे सहित सुरुची कलोती, शुभांगी कलोती, सुवर्णा कलोती, ईशा कलोती, निलिमा कलोती के साथ ही घर के बच्चों के संग खुप गप्पे लडाई और उनके साथ फोटो भी खिंचवाए. साथ ही इस समय सीएम फडणवीस ने खुद को बेहद पसंद रहनेवाली घोल भाजी, भाकरी व पालेभाजी का समावेश रहनेवाला भोजन भी किया.
इस दौरान सीएम फडणवीस के साथ राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक रवि राणा, राजेश वानखडे व प्रवीण तायडे तथा वरिष्ठ विधिज्ञ एड. प्रशांत देशपांडे भी उपस्थित थे. करीब एक घंटे तक अपने मामा के घर पर रुकने के बाद सीएम फडणवीस अपने अगले दौरे पर रवाना हुए.

Back to top button