अमरावतीमहाराष्ट्र

छायाचित्रकार बाबत किए गए वक्तव्य पर फडणवीस मांगे माफी

अमरावती फोटो-वीडियो ग्राफर कृति समिति ने सीएम के नाम जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि. 2– फोटोग्राफर को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किए गए वक्तव्य पर अमरावती जिला फोटो व वीडियो ग्राफर कृति समिति ने तीव्र असंतोष व्यक्त करते हुए जाहीर माफी मांगने की मांग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नाम जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, देवेंद्र फडणवीस राज्य के उपमुख्यमंत्री रहने से जिम्मेदार व्यक्ति है. ऐसा रहते हुए भी उन्होंने ‘छायाचित्रकार मुख्यमंत्री हुआ तो दुविधा निर्माण होती है’, ऐसा वक्तव्य कर देश के तमाम फोटोग्राफरो का अपमान किया है. फोटोग्राफी यह छंद और व्यवसाय है. यह करनेवाले व्यक्ति किसी सर्वोच्च पद पर बैठ सकते है और बैठे है. लेकिन देवेंद्र फडणवीस को अपने वक्तव्य में फोटोग्राफी करनेवाला व्यक्ति किसी काम का नहीं रहता, यह कहकर उन्हें क्या दर्शाना है. ऐसा वक्तव्य करना उन्हें शोभा नहीं देता. अमरावती फोटो व वीडियोग्राफर कृति समिति ने कहा है कि, वह यह व्यवसाय कर अपने परिवार का पेट भरते है. किसी भी दल का नेता उन्हें नहीं संभालता. फोटोग्राफी यह कला है और कलाकार उसकी योग्यता के मुताबिक यदि उच्च पद पर कार्यरत हुआ तो उस पर रोष नहीं जताना चाहिए. अब तक महाराष्ट्र राज्य में फोटोग्राफी व्यवसाय करनेवाले व्यक्ति राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठे नहीं है. लेकिन डीसीएम जैसे जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह का वक्तव्य करना गलत है. फोटोग्राफी यह कला है और कलाकार इन नेताओं को बडा करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. प्रसिद्ध के लिए लगनेवाले फोटो फोटोग्राफर ही उपलब्ध कराते है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फोटोग्राफी करते है. राजनीतिक मतभेद व्यक्त करते समय फोटोग्राफर को बीच में न घसीटा जाए और जो वक्तव्य किया है, इस बाबत खुलासा कर राज्य के सभी फोटोग्राफर से माफी मांगी जाए. ज्ञापन सौंपनेवालो में मनीष जगताप, प्रशांत टाके, आकाश लादे, प्रतिक रोहणकर, महेंद्र किल्लेकर, रुपेश फसाटे, उदय चाकोते, निलशाम चौधरी, स्वप्नील मनवर, अमित खैरकर, हिमांशू गवई, पुष्पक राऊत, हर्षल कावरे, नीतेश झा, प्रज्वल तककीत, निखिल करडे, जोस वर्के, राहुल पवार, राहुल पालेकर, मयुर कासार, पंकज पाचपोर, प्रशांत गजभिये, विनय तिवारी, पवन शेंद्रे, जीवन मोहोड का समावेश था.

Related Articles

Back to top button