फडणवीस का बयान राजनीति से प्रेरित, दोनों ओर के आरोपियों पर हो रही कार्रवाई
जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने किया पलटवार
अमरावती/दि.22- गत रोज अमरावती दौरे पर आये पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस द्वारा पत्रवार्ता में लगाये गये आरोप पर प्रत्युत्तर देते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, विगत 12 व 13 नवंबर को अमरावती शहर में जो कुछ भी हुआ, उसके लिए जिम्मेदार सभी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. जिनमें दोनोें समुदायों के लोगोें का समावेश है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती आकर एकतरह से राजनीति से प्रेरित बयान दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती अब पूरी तरह से शांत हो चुकी है. अत: यहां पर आकर कोई भी राजनीतिक बयानबाजी करते हुए माहौल को भडकाने का प्रयास न करे. इसके अलावा पालकमंत्री ठाकुर ने यह भी कहा कि, इस तरह के दंगे-फसाद करवाकर किसे फायदा होता है, यह सभी को पता है.
पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के मुताबिक उनकी नजर में 12 नवंबर को हुई घटनाएं निंदनीय है. किंतु 13 नवंबर को जो कुछ भी हुआ वह उससे भी अधिक निंदनीय है. ऐसे में शहर की शांति व व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ प्रशासन व पुलिस द्वारा तमाम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और कार्रवाई में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा. जिन-जिन लोगों ने अमरावती के माहौल को अस्थिर व अशांत करने का प्रयास किया है, उनमें से किसी को भी छोडा नहीं जायेगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, अमरावती में हिंसा व दंगे को लेकर अब साईबर विभाग की रिपोर्ट सभी के सामने आ चुकी है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि, कट्टरपंथी ताकतों ने सुनियोजीत ढंग से अमरावती में हिंसा व दंगे भडकाने की साजीश रची. अब कट्टरपंथी ताकतें कौन है और ऐसी हिंसा व दंगे से किसे फायदा पहुंचता है, यह बात अमरावती सहित पूरे देश को पता है. अत: कम से कम अब बाहरी लोगों ने यहां पर आकर शहर का माहौल भडकाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.