अमरावती/दि.22- विगत शनिवार 13 नवंबर को अमरावती शहर में पैदा हुए तनावपूर्ण हालात के दौरान मसानगंज परिसर में 20-22 युवकों की टोली ने विलास नगर परिसर निवासी आनंद पवार के साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया था. पश्चात आनंद पवार को रेडियंट अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर अब भी उसका इलाज जारी है. गत रोज अमरावती के दौरे पर आये राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रेडियंट अस्पताल जाकर दंगे में घायल आनंद पवार से मुलाकात की और उसके परिजनों को ढांढस भी बंधाया.
इस समय नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने रेडियंट अस्पताल के संचालक डॉ. सिकदर अडवानी, डॉ. आनंद काकाणी तथा डॉ. पवन अग्रवाल से बातचीत करते हुए आनंद पवार के स्वास्थ्य का हालचाल भी जाना. इस समय रेडियंट अस्पताल परिसर में कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था और भीडभाड टालने हेतु मीडिया को भी अस्पताल के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. पश्चात अस्पताल सूत्रों ने बताया कि, करीब 5-10 मिनट चली इस मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने आनंद पवार को आत्मीयतापूर्वक बातचीत करने के साथ ही शनिवार को उसके साथ क्या हुआ था, इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की.