अमरावतीमुख्य समाचार

अटल दौड़ में फडणवीस दिखाएंगे हरी झंडी

25 दिसंबर को सवेरे 6 बजे हॉफ मैराथन

* तुषार भारतीय मित्र परिवार का आयोजन
* गुुरुकुल और जिला एथलेटिक संगठन
* बावनकुले, डॉ. बोंडे, प्रवीण पोटे रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि.21- देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती उपलक्ष्य आयोजित राज्यस्तरीय अटल दौड हॉफ मैराथन में 14 वर्ष से लेकर सभी आयु सीमा के हजारों स्त्री-पुरुष सहभागी होंगे. 2 खुले गट और 5 वयोगट अंतर्गत 5 लाख रुपए से अधिक के नकद इनाम इसमें रखे जाने की जानकारी आयोजक तुषार भारतीय मित्रमंडल के चेतन गावंडे ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी.राजकमल चौक के श्रीनिवासा मॉल में बनाए गए अटल दौड़ के कार्यालय में आयोजित पत्रकार परिषद में भाजपा के सर्वश्री प्रणित सोनी, भारत चिखलकर, मनीष पाटील, मंदार नानोटी, अमित आरोकर उपस्थित थे. गावंडे ने बताया कि 25 दिसंबर रविवार को सवेरे 6 बजे नेहरु मैदान से हाफ मैराथन शुरु होगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस हरी झंडी दिखाएंगे. पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक प्रवीण पोटे, शहर अध्यक्ष किरण पातुरकर, जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी भी विशेष रुप से उपस्थित रहेंगी.
* व्यापक तैयारी, अनेक समितियां
गावंडे ने बताया कि, अटलजी की जयंती पर आयोजित यह हॉफ मैराथन गुुरुकुल बहुउद्देशीय संस्था जिला एथलेटिक संगठन और तुषार भारतीय मित्र परिवार का योगदान हैं. आयोजक को सफल-सार्थक, ऐतिहासिक बनाने के लिए विविध समिति गठित की गई हैं. जिसमें सहसंयोजक पूर्व महापौर चेतन गावंडे, एथलेटिक संगठन के अतुल पात्रीकर हैं. उसी प्रकार समिति में लीगल सेल के प्रमुख एड. प्रशांत देशपांडे, एड. चंद्रशेखर डोरले, सुमित मोहिते, गणेश गंधे, श्रद्धा पाटेकर हैं. आयोजन समिति में संजय नरवणे, बादल कुलकर्णी, प्रणित सोनी, मंदार नानोटी, भारत चिखलकर, कन्हैया मित्तल, राजू मेटे, राजू जगताप, प्रा.डॉ. संजय तिरथकर, प्रा. रविकांत कोल्हे, प्रा.रविंद्र खांडेकर, सुनील पाठक, नितिन पोटे, दगडू कुरेशी, प्रा. रविंद्र कडू, प्रा. मोदानी सर, प्रा. लक्ष्मीकांत खंडागले, सुरेखा लुंगारे, श्रद्धा गहलोत, शीतल वाघमारे, संध्याताई टिकले, लवीना हर्षे, गंगा खारकर, राधा कुरिल, रश्मी नावंदर, संध्या तराल, आशीष अतकरे, प्रशांत पांडे, बलदेव बजाज, कौशिक अग्रवाल, सौरभ पिंपलकर आदि का समावेश हैं. भाजपा के 700 से अधिक कार्यकर्ता-पदाधिकारी अटल दौड को सफल-सार्थक करने में जुटे हैं. अनेक खेल संस्थाओं और जीम संचालकों से संपर्क कर अटल दौड में सभी को आने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं. भारतीय ने बताया कि बाहर गांव से आनेवाले स्पर्धक के भोजन तथा निवास का प्रबंध किया गया है. उसी प्रकार हॉफ मैराथन के प्रारंभ के समय झूंबा, योगा डांस का आयोजन है.
* 3 किमी से लेकर 21 किमी
गावंडे ने बताया कि, 3 किमी से लेकर वयोगट के हिसाब से 21 किमी तक फासला रखा गया हैं. उसी प्रकार अंडर 14, अंडर 16, अंडर 20, 40 वर्ष से उपर महिला, 45 वर्ष से अधिक पुरुष और खुले वयोगट में पुरुष और महिला 10 किमी तथा 21 किमी के समूह रखे गए हैं. प्रवेश मात्र 100 रुपए में लिया जा सकता हैं.

पांच स्थानों पर मेडिकल टीम
गावंडे ने बताया कि अनेक सुविधाओं के साथ मेराथन के विविध समूह ेंमें भाग लेने वाले प्रतिस्पर्धियों हेतु पांच जगहों पर वैद्यकीय मदद केंद्र उपलब्ध रहेंगे. डॉ. श्याम राठी, डॉ. जयंत पांढरीकर की टीम स्पर्धक को वक्त जरुरत के हिसाब से सहायता हेतु तत्पर रहेगी.

Related Articles

Back to top button