अमरावती

असफलता ही सफलता की कुंजी है

राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे का प्रतिपाद

अमरावती/दि.1 – स्थानीय अरुण कॉलोनी मेघे लेआउट निवासी गजानन राजाराम चापके के निवास स्थान पर सीबीएसई परीक्षा में 92.6 फीसदी अंक लेकर उत्तीर्ण हुए स्कूल ऑफ स्कालर्स का छात्र आयुष गजानन चापके का सत्कार समारोह आयोजित किया गया था. इस वक्त उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष नीलेश जामठे ने कहा कि छात्रों ने ज्ञान ग्रहण करते समय अपने भीतर छिपे गुणों को प्रोत्साहन देकर ही भविष्य में क्या बनना है इसके लिए सोचना चाहिए. इतना ही नहीं तो छात्रों के अभिभावकों ने भी छात्र की पसंद का विचार कर छात्र को शिक्षा देनी चाहिए. छात्र असफलता के कारण नाराज नहीं होना चाहिए. क्योंकि असफलता से ही सफलता की कुंजी होती है. अरुण कॉलोनी मेघे लेआउट निवासी गजानन राजाराम चापके के निवास स्थान पर सीबीएसई परीक्षा में 92.6 फीसदी अंक लेकर उत्तीर्ण हुए स्कूल ऑफ स्कालर्स का छात्र आयुष गजानन चापके का सत्कार किया गया.
कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रुप में राष्ट्रीय कृषि महाविद्यालय खोलापुर के मुख्याध्यापक गजानन मानकर उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष निलेश जामठे, ज्येष्ठ नागरिक आघाडी जिलाध्यक्ष रमेश गव्हाले, शिक्षक आघाडी के जिलाध्यक्ष गजानन वानरे उपस्थित थे. सीबीएसई परीक्षा में 92.6 फीसदी अंक लेकर उत्तीर्ण हुए स्कूल ऑफ स्कालर्स का छात्र आयुष गजानन चापके का राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ की ओर से शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ एवं संत रविदास महाराज की प्रतिमा भेंट देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का प्र्रास्ताविक जिला सचिव विजय शेकोकार ने किया. संचालन जिला उपाध्यक्ष जगदेव रेवसकर ने किया. इस समय पिता गजानन चापके, मां निता चापके, अर्थव चापके, अंतरा चापके, पुष्कर मानकर मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button