अमरावती

धूमधाम से मना सद्गुरु बाबा हरभजन साहिब का मेला महोत्सव

पूज्य समाधा आश्रम के पूज्य उदासीन समाधा आश्रम का उपक्रम

अमरावती/दि.29 – पूज्य समाधा आश्रम के पूज्य उदासीन समाधा आश्रम के प्रथम पातशाही सद्गुुरु 1008 बाबा हरभजन साहिब का 18वां मेला महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया. दो दिवसीय आयोजन में विविध सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की रेलचेल रही. दो दिवसीय कार्यक्रमों में संगत ने बढ-चढकर हिस्सा लेते हुए सद्गुुरु का नामस्मरण किया.
सद्गुरु बाबा हरभजन साहिब के 18वें मेला महोत्सव के पहले दिन मंगलवार को शाम 5.30 बजे ध्वज वंदना की गई. पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस अवसर पर बाबा हरदासराम सेवा मंडल, पूज्य शदाणी दरबार, पूज्य शिव मंदिर, पूज्य प्रेम प्रकाश आश्रम, पूज्य एसएसडी धाम की महिला मंडल द्बारा सत्संग किया गया. रात 8.30 बजे नागपुर के भगत धर्मदास मंडली के भजन व सत्संग पश्चात आरती से कार्यक्रमों की समाप्ति हुई.
बुधवार को सुबह 9 बजे आसादीवार के साथ मेला महोत्सव की शुरुआत हुई. उनके पश्चात पूज्य देवरी साहिब के संत जशनलाल मोरडिया, पूज्य शदाणी दरबार के भाई साहिब घनश्यामदास, पूज्य शांति प्रकाश आश्रम के संत रामबाबा, बडनेरा के सत्संग व नागपुर के भगत घर्मदास म्युजिकल पार्टी के भजनों का कार्यक्रम हुआ. ‘श्रीमद् भागवत महापुराण’ कथा की समाप्ति के साथ भोग साहिब हुआ. श्रीकृष्ण भगवान, झूलेलाल साई व बाबा रुपभजन साहिब, बाबा शिवभजन साहिब की आरती की गई. अरदास व पल्लव साहिब के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई. उपस्थित संगत ने लंगर प्रसाद का लाभ लिया.
कार्यक्रम में पू. शदाणी दरबार, पूज्य. एसएसडी धाम, साई आसुदाराम कमेटी, पूज्य बाबा हरदासराम सेवा मंडल, पूज्य दरबार साहिब, पूज्य प्रेम प्रकाश आश्रम, पूज्य शिव मंदिर, पूज्य शांति प्रकाश आश्रम बडनेरा, पूज्य एसएसडी धाम दस्तूर नगर, पूज्य संत कंवरधाम जरवार के संत व भाई साहिब व संगत के सत्संग हुए.
इस अवसर पर पूज्य पंचायत कंवर नगर, पूज्य पंचायत रामपुरी कैम्प, पूज्य पंचायत बडनेरा, पूज्य पंचायत दस्तूर नगर, पार्षद बलदेव बजाज, जनसेवक महेश मूलचंदानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, एड. वासुदेव नवलानी, कोटुराम रायचंदानी, तोताराम खत्री, शंकरलाल मंधान, डॉ. इंदरलाल गेमनानी, चंदूमल बिल्दानी, प्रेमदास बजाज, सतीवानदास चांदवानी, राजकुमार बत्रा, सदुभाई पुंशी, रामकुमार रतनानी, तीर्थदास बजाज, जुमनदास बजाज, मनोहर झांबानी, सुनील दादलानी, सतीश कुकरेजा, वासुदेव बजाज, शंकरलाल हरवानी, वीरल केशवानी, घनश्याम बत्रा, मोहनलाल मंधानी, गोेविंद मंधानी, संतोष नवलानी, सुनील भुतडा, हरीश साराणी, सुरेश मुलानी, अनिल गिल्डा, राजकुमार तखतानी, सुंदर मोटवानी, धर्मदास तरडेजा, पेशुराम बत्रा, चंदर मखवानी, रमेशलाल पुहवानी, नानकराम बत्रा, पहलाजराय नवलानी, रमेशलाल किंगरानी, रोशनलाल हबलानी, पंडित दीपक शर्मा, पंडित महेश शर्मा, वासुदेव बुधलानी, रमेश खत्री, राहुल केवलरामानी, शरद दादलानी, श्रावण राजवानी, राजू बोधानी, मयूर झांबानी, अविनाश बत्रा, हन्नी केशवानी, हीरानंद सावलानी, राजा किंगरानी, धनराज मूलचंदानी, सुंदर मोटवानी, मनोज शादी, जगदीश खत्री, गौतम मूलचंदानी, नानक मूलचंदानी, पूना से पधारे श्यामभाई समतानी, जलगांव, भोपाल, इंदौर, नागपुर, ऋषिकेश, कानपुर से पधारे सेवकों की उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button