अमरावतीमुख्य समाचार

मेवा के दाम बढे

त्यौहारी सीजन में अंजीर की आवक कम

* काजू-बादाम, किशमिश में स्थिर
अमरावती/दि.22 – शीघ्र शुरु हो रहे शारदीय नवरात्री उत्सव से मेवे की डिमांड बढ जाती है. उपरान्त सर्दीयों का हेल्दी सीजन भी आने वाला है. ऐसे में मेवे के दाम में थोडी तेजी आ गई है. विशेष कर अंजीर और अखरोट के रेट बढे है. आवक मेें भी कमी आने की जानकारी शहर के प्रसिद्ध मेवा व्यापारी दे रहे हैं. अंजीर के रेट 1100 रुपए प्रति किलो हो गये है. वहीं काजू-बादाम, किसमिश और पिस्ता के रेट में थोडी बहुत घट-बढ देखी जा रही है.
* यहां से सीजन शुरु
नवरात्रि से मेवे का सीजन आरंभ माना जाता है. हालांकि शहर के प्रसिद्ध कारोबारी ने बताया कि, अब वर्ष भर मेवे की डिमांड समान रहती है. त्यौहारों में विक्री कुछ अधिक हो जाती है. काजू, बादाम, पिस्ता की दरें बढी है. टूकडा काजू की मांग अधिक रहती है. काजू कतली और काजू रोल जैसी मिठाई टूकडा काजू से बनाई जाती है. फिलहाल टूकडा काजू की आवक कम होने की जानकारी बाजार सूत्रों ने दी.
* अंजीर की फसल प्रभावित
अफगानिस्तान में अतिवृष्टि के कारण अंजीर की फसल पर असर पडा है. जिससे पैदावार कम आकी गई है. फलस्वरुप अंजीर के दाम 150 – 200 रुपए बढ गये है. ऐसा ही पिस्ता और अखरोट के मामले में हैं. पिस्ता 850 से 1080-1100 रुपए हो गया है. सभी मेवे के दाम दिवाली के मुहाने पर बढने की संभावना है.
* ड्रायफुट के दाम
काजू (400) – 650
काजू (320) – 700
काजू (240) – 750-800
बादाम 570- 660
बादाम प्रिमियम – 700-800
अंजीर – 600-1000
किशमिश – 180-220
पिस्ता नमकीन – 900-1100
अखरोट (मगज) – 650-1200
अखरोट (शेल) – 500-600

Back to top button