फैजान रजा को ‘बेस्ट फिनटेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर’ अवार्ड से किया गया

अमरावती / दि.८-एफ जे मल्टीपर्पज व एफ पे कम्युनिकेशन के डायरेक्टर मोहम्मद फैजान रजा को ग्लोबल फेम की ओर से ‘बेस्ट फिनटेक स्टार्टअप ऑफ द ईयर-२०२३’ से सम्मानित किया गया. मुंबई के जुहू में आयोजित सम्मान समारोह में अभिनेता सोनू सुद के हाथों मोहम्मद फैजान रजा को अवार्ड प्रदान किया गया. इस अवसर पर देश भर के ३०० से अधिक डायरेक्टर्स इन्फ्ल्युएंसर मीडिया को आमंत्रित किया गया. समारोह में अमरावती शहर से मोहम्मद फैजान रजा का चयन पुरस्कार के लिए कर उन्हें सम्मानित किया गया. इस बड़ी उपलब्धि पर मोहम्मद फैजान रजा को बधाईयों का सिलसिला जारी है. इसके पूर्व भी २०२२ में मोहम्मद फैजान को यंग डायरेक्अर ऑफ दी ईयर २०२२ के खिताब से सम्मानित किया गया था. पिछले दो साल में मोहम्मद फैजान रजा ने ३ बार अवार्ड जीतकर अमरावती का नाम रोशन किया है.