अमरावती

छात्राओं को अश्लिल वीडियो कॉल के लिए बनाया नकली अकाउंट

पुलिस की टीम नागपुर से खालीहाथ वापस लौटी

अमरावती/ दि. 24 – शहर की रोजगाराभिमुख शिक्षा देने वाली एक संस्था की 10 छात्राओं को अलग-अलग 4 मोबाइल क्रमांक से अश्लिल वीडियो कॉल करने वाले मोबाइल धारक के पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर खोज की. वह नंबर नागपुर से ऑपरेट होने की बात सामने आयी. इसके कारण पुलिस की टीम नागपुर तलाश करने गई, परंतु लोकेशन पर जाने के बाद पता चला कि, वह कॉल करने वालों ने नकली एड्रेस दिया था. इसके कारण पुलिस की टीम को खाली हाथ ही लौटना होगा.
इसी तरह उस एड्रेस के व्दारा नकली अकाउंट तैयार कर उसके माध्यम से छात्राओं को फेंक कॉल किया है. नागपुर से पुलिस खाली हाथ वापस लौटी, फिर भी पुलिस की तकनीकी तहकीकात चालू है. जल्द ही आरोपियों तक पहुंचेंगे, ऐसा गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले ने बताया. इस बीच इस मामले में 21 मार्च को चार अलग-अलग मोबाइल धारकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. लडकियों को वीडियो कॉल कर अश्लिल फोटो व वीडियो दिखाएं जाने के कारण लडकियों में दहशत का माहौल बना है. इस मामले से शहर में भी खलबली मच गई है.

 

Related Articles

Back to top button