अमरावती

फर्जी बाबा को भेजा गया जेल

संतान होेने के लिए किया था जादूटोना

अमरावती/दि.8 – शहर में जादूटोने से संतान पैदा कराकर देनेवाले फर्जी बाबा का फ्रेजरपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया गया है.फर्जी बाबा को पुलिस ने जब न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायालय ने उसे जेल रवाना किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार, अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के लिए बीते 10 वर्षों से काम करनेवाली दिपाली ठाकरे के पास 1 अक्टूबर को महादेवखोरी के न्यू प्रिया कॉलोनी में रहनेवाले पियूष कटनकर ने शिकायत दर्ज करायी कि उसे एक बाबा ने नींबू-मिर्च से संतान पैदा कराकर देने का दावा किया है. जिसके बाद अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के लिए कार्यरत महिला ने 4 अक्टूबर की शाम जांच पडताल करने के लिए महादेवखोरी स्थित न्यू प्रिया कॉलोनी में फर्जी बाबा अल्पेश पाटील के घर पर पहुंची. यहां पर महिला ने फर्जी बाबा को बताया कि उसे 10 वर्षों से कोई संतान नहीं हुई है. जिसके बाद फर्जी बाबा ने महिला को नारियल, धागा, बीडी व माचिस लाने के लिए कहा और आरोपी ने कपूर लगाने के लिए कहा. वहीं आरोपी ने नारियल महिला के शरीर पर से घुमाया व अंगारा, धागा, गंडा व नींबू दिया. वहीं सवा महीने का उपवास करने की बात कही. फर्जी बाबा के इस कृत्य से महिला डर गयी. इसके बाद महिला ने तुरंत फ्रेजरपुरा थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही फ्रेजरापुरा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर में जादूटोने के जरिए संतान पैदा कराकर देनेवाले फर्जी बाबा अल्पेश पाटिल को हिरासत में लिया गया. इसके बाद अरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button