अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फर्जी सीबीआई ने वरिष्ठ नागरिक से ऐंठे 31 लाख रूपए

घोटाला प्रकरण में नाम आने की धमकी देकर किया डिजिटल अरेस्ट

* सायबर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
अमरावती/ दि. 12 – मुंबई के एक घोटाला प्रकरण में नाम आने की धमकी देकर शहर के एक 79 वर्षीय वरिष्ठ व्यक्ति को फर्जी सीबीआई अधिकारियों ने मोबाइल कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट बताकर 31 लाख रूपए ऐंठ लिए. अपने साथ जालसाजी होने का पता चलने पर संबंधित व्यक्ति ने साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर में रहनेवाले एक 79 वर्षीय वरिष्ठ व्यक्ति को मोबाइल पर वीडियो कॉल आया. सामने से बातचीत कर रहे व्यक्ति ने अपना परिचय मुंबई सीबीआई पुलिस के रूप में दिया. अमरावती में रहनेवाले वरिष्ठ व्यक्ति को बताया गया कि मुंबई के घोटाला प्रकरण में उनका नाम आया हुआ है. मामला सुप्रीम कोर्ट में गया है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो रहा है. यदि इस प्रकरण में सेटलमेंट करना हो तो भारी रकम अदा करनी पडेगी. अन्यथा जान से मार दिया जायेगा. सीबीआई के लोग अमरावती शहर में ही घूम रहे हैं. जल्द कोई निर्णय नही लिया तो देर हो जायेगी और भारी अनर्थ होगा. सामने से संबंधित व्यक्ति को वीडियो कॉल न काटने और जगह से न हिलने की धमकी दी गई. भयभीत संबंधित वरिष्ठ व्यक्ति ने फर्जी सीबीआई अधिकारी द्बारा दी गई सूचना को मुताबिक तीन चरणों में 31 लाख रूपए बताए गये नंबर पर आरटीजीएस कर दिए. पश्चात उन्हें अपने साथ धोखाधडी होेने का पता चलते ही उन्होंने सायबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button