
* गाडगेनगर पुलिस की कार्रवाई
* कलर प्रिंट निकालने से मामला हुआ उजागर
अमरावती /दि 10– ग्रामीण पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा के पास प्रस्तुत किया गया चरित्र जांच प्रमाणपत्र पर्जी निकला. 7 अप्रैल को दोपहर में यह घटना घटी. इस प्रकरण में विशेष शाखा की एक महिला कर्मचारी की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने अचलपुर निवासी गजानन दौलतराव सावरकर (42) के खिलाप जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
शिकायतकर्ता कर्मचारी यह ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में चरित्र जांच का कामकाज देखती है. 7 अप्रैल को वह ड्युटी पर रहते गजानन सावरकर ने अपने पास का कलर प्रिंट निकाला प्रमामपत्र प्रस्तुत कर उस पर कार्यालयीन मुहर मांगी. उसे देखकर महिला पुलिस कर्मचारी को संदेह हुआ. उन्होंने प्रमामपत्र का जावक नंबर, अप्लिकेशन आईडी और तारीख की जांच की तब कोूूई भी संदर्भ कार्यालयीन कामकाज से नहीं जुडा. पुलिस की विशेष शाखा की तरफ से एख विशेष कआमानुसार नंबर दिए जाते है. उस पर डिजिटल हस्ताक्षर नहीं रहते. वह कृष्णधवल रंग का दिया जाता है. यह ज्ञात रहने से संबंधित महिला कर्मचारी ने यह बात विशेष शाखा ने यह बात विशेष शाखा के पुलिस निरीक्षक सतीश पाटिल को बताई. यह चरित्र प्रमामपत्र देवडी अचलपुर के पेट्रोल पंप संचालक खनक अग्रवाल ने गजानन को कलर प्रिंट निकालकर लाकर दिया, ऐसा बताया. आरोपी द्वारा चरित्र जांच प्रमामपत्र फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर बनाने की बात प्रकाश में आने की बात शिकायत में कही गई है.