राजा छाप तंबाकू की नकली खेप पकडी गई
नागपुरी गेट पुलिस ने छापा मारकर पकडा 93 हजार रुपयों का माल

अमरावती/दि.2 – स्थानीय नागपुरी गेट पुलिस ने निखिल वीरकर नामक व्यक्ति की शिकायत पर स्थानीय वलगांव रोड स्थित एमजे ट्रेडर्स नामक प्रतिष्ठान पर छापा मारते हुए राजा छाप तंबाकू की हुबहू नकल करते हुए बनाए गए तंबाकू के पैकटों की खेप पकडी और करीब 93 हजार रुपए का माल जब्त किया. इस मामले में चेतन जितेंद्र पटेल (40, स्वस्तिक नगर, नवाथे प्लॉट) के खिलाफ कॉपीरेट एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने के साथ ही उसे समजपत्र पर रिहा किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अकोली रोड स्थित वी-प्रॉडक्ट नामक कारखाने द्वारा वर्ष 1992 से राजा छाप नामक तंबाकू का उत्पादन व विक्री का काम किया जाता है और यह ब्रांड केंद्र सरकार के पास रजिस्टर्ड भी है. परंतु चेतन पटेल ने राजा छाप तंबाकू की हुबहू नकल रहनेवाले पैकेट बनाकर वलगांव रोड स्थित एमजे ट्रेडर्स से उसकी विक्री करनी शुरु की. जिसकी शिकायत वी-प्रॉडक्ट के व्यवस्थापक निखिल वीरकर ने नागपुरी गेट पुलिस से की. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए नागपुरी गेट पुलिस ने एमजे ट्रेडर्स पर छापा मारा. जहां पर नकली राजा छाप तंबाकू की बडे पैमाने पर खेप बरामद हुई. जिसका मूल्य 93 हजार 720 रुपए आंका गया. इस मामले में नागपुरी गेट पुलिस ने चेतन पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) तथा कॉपीरेट एक्ट की धारा 51 व 63 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.