चांदूर बाजार /दि.9- चांदूर बाजार तहसील के कुर्हा देशमुख गांव में विगत 20 वर्षों से एक फर्जी डॉक्टर द्बारा प्रैक्टीस करते हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है. जिसकी शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक दो बार इस गांव का दौरा कर चुकी है. लेकिन अपने खिलाफ होने वाली कार्रवाई की भनक लगते ही दोनों बार उक्त फर्जी डॉक्टर गांव से फरार हो गया. जिसने कुछ दिनों के बाद एक बार फिर अपनी फर्जी प्रैक्टीस शुरु कर दी.
इस पूरे मामले को लेकर मिली जानकारी में पता चला है कि, कुर्हा देशमुख गांव में डॉक्टरी करने वाले इस व्यक्ति के पास कोई अधिकृत वैद्यकीय डिग्री या लाईसेंस नहीं है. इसके बावजूद यह डॉक्टर रोजाना 40 से 50 मरीजों का चेकअप करने के साथ ही मूलव्याध सहित अन्य बीमारियों पर इलाज करने का दावा करता है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम इस डॉक्टर की लगातार तलाश कर रही है.