मृत व्यक्ति के नाम बनाए नकली दस्तावेज
दूसरे व्यक्ति को खडा कर 17.50 लाख में प्लॉट बेचा
* धोखाखडी करने वाले तीन आरोपी नामजद
अमरावती/ दि.28- गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के जिलाधिकारी कार्यालय के पास उपनिबंधक कार्यालय में आरोपी प्रवीण अढाउ, नितीन माने और पंकज तायडे ने मिलकर शिकायतकर्ता सचिन पापडकर के मृत पिता के नकली दस्तावेज तैयार कर दूसरे व्यक्ति को खडा कर झूठे गवाहों के आधार पर उनका प्लॉट 17 लाख 50 हजार रुपए में बेच डाला. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधडी करने का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
प्रविण प्रकाश अढाउ (तरोडा, तहसील मोर्शी), नितीन अशोक माने (सबनीस प्लॉट, अमरावती), पंकज दीपकराव तायडे (कठोरा बु., अमरावती) यह दफा 420, 468, 471, सहधारा 34 के तहत नामजद किये गए आरोपियों के नाम है. सचिन श्रीरामजी पापडकर (49, राजहील नगर, अमरावती) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनके पिता श्रीराम बापुराव पापडकर का 25 मई 2021 को निधन हो गया. मौजे शेगांव सर्वे नं. 56/ प्लॉट क्रमांक 13, क्षेत्रफल 2805 चौरस फीट ऐसा लिगल फेरफार के लिये शेगांव पटवारी कार्यालय में गये थे. प्लॉट का फेरफार, 7/12 व 8 अ के नाम पर चढा है, ऐसा पता चला. इसकी जांच करने पर रजिस्टर में खरीदी क्रमांक 2949, तारीख 2 अगस्त 2021 के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता की ओर से खरीदी क्रमांक 4389, 18 अक्तूबर 2021 को तीनों आरोपियों के नाम की गई. शिकायतकर्ता के पिता के नाम पर नकली दस्तावेज बनाकर और दूसरा व्यक्ति खडा कर झूठे गवाह तैयार करते हुए प्लॉट आरोपियों के नाम किया. शिकायतकर्ता का प्लॉट 17 लाख 50 हजार रुपए में बेचकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर पुलिसने अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.