अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा आयुक्त कलंत्रे के नाम से बनी फेक आईडी

संबंधितों से मांगे जा रहे पैसे

अमरावती /दि.7– महानगर पालिका के आयुक्त सचिन कलंत्रे के नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई है. इस फेसबुक आईडी से संबंधितों से पैसे मांगे जा रहे हैं. विशेष यह है कि, निगमायुक्त को शायद इस बात की जानकारी तक नहीं है. सर्वप्रथम निगमायुक्त सचिन कलंत्रे के नाम से फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी जाती है. कलंत्रे का नाम देखकर कोई भी व्यक्ति वह रिक्वेस्ट स्वीकार कर रहा है. रिक्वेस्ट स्वीकार होने के बाद संबंधित व्यक्ति अपने आपको भाग्यशाली समझते हैं. थोड़ी देर बाद निगमायुक्त की ओर से हैलो, हाउ आर यू ऐसे अंग्रेजी में संवाद साधा जाता है. कोई व्यक्ति अगर इसे प्रतिसाद देता है तो कथित सचिन कलंत्रे द्वारा अपनी विपदा और दुश्वारियां बताकर पैसे मांगे जा रहे हैं. हालाकि, यह सबसे बड़ा फ्रॉड है. मुझे की बात यह कि निगमायुक्त को शायद इस बात की कानोकान खबर नहीं है. निगमायुक्त की ओर से फेक आईडी को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

Back to top button