अमरावती

फर्जी लैब, टेक्निशियनों पर होगी कार्रवाई : पवार

अमरावती/दि.20 – महानगरपालिका में शुक्रवार को उपायुक्त रवि पवार की अध्यक्षता में रैपिड एन्टीजेन लैब प्रतिनिधियों की बैठक कान्फ्रेंस हाल में आयोजित की गई. जिसमें पवार ने कहा कि देखा गया है कि शहर में अनधिकृत लैब द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. उसी प्रकार शैक्षणिक अयोग्य व्यक्तियों द्वारा मरीजों के स्वैब लिए जा रहे है. जिसके चलते, शहर में ऐसी फर्जी लैब और लैब तकनीशियों की जांच की जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदुरकर समेत पैथॉलॉजी डॉक्टर उपस्थित थे.

समय पर अपडेट करें डेटा

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि डेटा एन्ट्री के समय मरीज का पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर लिया जाना चाहिए और मोबाइल नंबर जांच लेना चाहिए. शहर की प्रयोगशालाओं में कार्यरत सैम्पल लेनेवाले स्टाफ को फोटो के साथ पहचान पत्र देना अनिवार्य है. टेस्ट किए मरीज का पूरा रिकार्ड अपडेटेड रखा जाए. टेस्ट करानेवाले मरीज को रिपोर्ट मिलने तक घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जाए.अन्यथा मरीज पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. मनपा क्षेत्र अंतर्गत सैम्पल लेनेवाले सभी लैब का डेटा मनपा व जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय को रोजाना देने की सूचना दी गई. उसी प्रकार सभी डेटा आयसीएमआर के पोर्टल पर रियल टाईम अपडेट करना भी जरूरी है.

Back to top button