अमरावती

फर्जी लवाद न्यायालय चलाने वाला हुआ नामजद

किराये पर दिये मकान का मैटर सुलझाने लिये थे 70 हजार रुपए

अमरावती-/ दि.21   स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी चौक पर फर्जी तरीके से लवाद न्यायालय स्थापित करते हुए इसके जरिये मामले सुलझाने के नाम पर लोगों से अच्छी खासी रकम ऐठने वाले सिध्दार्थ रामटेके नामक व्यक्ति समेत एक महिला के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने भादंवि की धारा 420, 419 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
उल्लेखनीय है कि, दस्तुर नगर परिसर निवासी अभय रविंद्र उके नामक व्यक्ति व्दारा विगत अगस्त माह के दौरान गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. परंतु यह मामला आर्थिक व्यवहार से संबंधित रहने के चलते गाडगे नगर पुलिस ने मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी. उके व्दारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके किराये पर दिये गए मकान के मामले को लेकर एक माह के भीतर फैसला सुनाने और घर के बकाया किराये सहित वकील का खर्च किरायादार से वसूलने के नाम पर लवाद कोर्ट चलाने वाले सिध्दार्थ रामटेके ने पहले उससे 50 हजार रुपए लिये और बाद में मकान के दस्तावेज मांगते हुए और भी 20 हजार रुपए लिये, लेकिन 70 हजार रुपए लेने के बावजूद किराये पर दिये गए उसके मकान का मामला हल नहीं हो पाया. इसी बीच जिला वकील संघ व्दारा जिलाधीश से पंचवटी चौक पर गैर कानूनी तरीके से चल रहे लवाद कोर्ट को लेकर शिकायत की गई. जिसकी जानकारी मिलने पर अभय उके को अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला और उन्होंने इस फर्जी लवाद कोर्ट को चलाने वाले सिध्दार्थ रामटेके के खिलाफ गाडगे नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसे लेकर हुई जांच पडताल के बाद गाडगे नगर पुलिस ने सिध्दार्थ रामटेके सहित एक महिला के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button