अमरावती

अशोक चव्हाण के नाम पर फर्जी लेटर हेड

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

नांदेड/दि.21 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वे जब राज्य के सार्वजनिक लोकनिर्माण मंत्री हुआ करते थे. उस समय के कुछ सरकारी पत्र प्राप्त करते हुए कुछ अज्ञात लोगों ने उन पत्रों पर लिखे मजूमन को मिटा दिया और उनके हस्ताक्षर को कायम रखते हुए उनके नाम पर फर्जी व कोरे लेटर हेड तैयार किए है. ऐसा ही एक फर्जी लेटर हेड उन्हें प्राप्त हुआ था. जिसके बार में उन्होंने इससे पहले ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब ऐसे ही तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फर्जी लेटर हेड पर मराठा आरक्षण के बारे में लिखा गया झूठा पत्र सामने आया है. यह अपने आप में बेहद गंभीर मामला है. जिसकी जांच होनी चाहिए.
इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अभिनाशकुमार से मुलाकात करते हुए पूर्व मंत्री अशोक चव्हाण ने यह आरोप भी लगाया कि, कुछ लोगों द्बारा उन पर नजर रखी जा रही है. साथ ही उनके साथ कभी भी कुछ गलत भी घटित हो सकता है और इस समय उनकी सुरक्षा कुछ हद तक खतरे में है.

Back to top button