अमरावतीमहाराष्ट्र

दो लाख की गावठी शराब और बीअर पकडी

अमरावती/दि.11– गणेशोत्सव के दौरान राज्य उत्पादन शुल्क विभाग ने अवैध शराब बिक्री के विरोध में कार्रवाई शुरु की है. इसमें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सीमा से सटकर मोर्शी तहसील के पाला ग्राम में मध्य प्रदेश में निर्मित और महाराष्ट्र राज्य में बिक्री पर प्रतिबंधित रही बीअर का 85 हजार 700 रुपए का माल जब्त किया है. साथ ही मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र राज्य में आनेवाली 360 लीटर गावठी शराब सहित 1 लाख 92 हजार 799 रुपए का माल जब्त कर तीन दुपहिया सहित 2 लाख 78 हजार 499 रुपए का माल जब्त किया गया है.
मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र राज्य में आनेवाली बजाज डिस्कवर क्रमांक एमपी 48-एमक्यू-3251, हीरो पैशन प्रो, बजाज सीटी क्रमांक एमएच 27-9707 आदि वाहन, 360 लीटर गावठी शराब और मध्य प्रदेश राज्य में निर्मित बीअर 31.2 लीटर, दो मोबाइल सहित पवन निर्मल, सुभाष नागले, गणेश कुमरे, रोशन नागमोते, रामदास उईके, गोविंदा शिरसाठ आदि आरोपियों से कुल 2 लाख 78 हजार 499 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई विभागीय उडनदस्ते के निरीक्षक सूरज दाबेराव, दुय्यम निरीक्षक डॉ. सचिन मेश्राम, एकनाथ सेजूल, जवान बजरंग थोरात, पंकज भारती, महेश म्हैसकर व वाहन चालक संजय देहाडे ने की.

Related Articles

Back to top button