अमरावती

नकली शराब कारखाने पर छापा

चार आरोपी गिरफ्तार, कच्चा माल, बोतल, लेबल बरामद

* लाखों का माल पकडा, बेलोरा खुर्द पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/ दि.2 – बेलोरा खुर्द पुलिस थाना क्षेत्र में चल रहे नकली देशी शराब बनाने के कारखाने पर पुलिस के विशेष दल ने छापा मारा. पुलिस ने यहां से 4 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करते हुए स्पीरिट, कच्चा माल, मशीन, बोतल, लेबल समेत नकली देशी शराब ऐसे लाखों रुपए कीमत का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
कार्रवाई के दोैरान पुलिस ने अमोल दाबेराव, बजरंग किसन दाबेराव, दिनेश देवलाल दाबेराव, राहुल सुभाष बरगे (सभी बेलोरा खुर्द, तहसील पातुर) यह गिरफ्तार किये गए नकली शराब कारखाना चलाने वाले आरोपियों का नाम है. बेलोरा खुर्द गांव में अवैध तरीके से देशी शराब बनाने का कारखाना श्ाुरु होने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस के विशेष पथक ने उस कारखाने पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इस कारखाने से कच्चा माल, स्पीरिट, सर्जिकल स्पीरिट अल्कोहोल, फ्लेवर, खाली बोतल, ढकण, सिलिंग, लेबलिंग, पेैकिंग की दो मशीन, अन्य सामग्री, नकली शराब की आठ पेटी, खाली देशी संतरा, टेंगो पंच ऐसे लाखों रुपयों का माल बरामद किया. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 34, महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 अ, 65 फ, 108 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button