अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राजकुमार पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई गई झूठी खबर

राणा दम्पति को ‘टिच्चू’ देने पटेल द्वारा कांग्रेस को साथ देने की उडाई अफवाह

* पटेल की ओर से धारणी पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
अमरावती/धारणी /दि.19- विधानसभा चुनाव हेतु मतदान से ठीक एक दिन पहले मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र से प्रहार पार्टी के प्रत्याशी रहने वाले राजकुमार पटेल को लेकर सोशल मीडिया पर आज सुबह से एक खबर बडी तेजी के साथ वायरल की गई. जिसमें कहा गया कि, पूर्व सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा को ‘टिच्चू’ देने हेतु राजकुमार पटेल द्वारा ऐन समय पर कांग्रेस को साथ दिया जा सकता है. इस खबर के सामने आते ही जहां एक ओर मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र सहित पूरे जिले में जबर्दस्त राजनीतिक हडकंप मच गया. वहीं दूसरी ओर प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने इसे अपनी प्रतिमा मलीन करने का मामला बताते हुए अपने भतीजे चंद्रप्रकाश जयप्रकाश पटेल (32, झिलपी, धारणी) के जरिए धारणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि, किसी अखबारी कतरन की तरह दिखने वाली एक पोस्ट को बीती रात धारणी व चिखलदरा शहर से वास्ता रखने वाले कई राजीतिक व सामाजिक वॉट्सएप ग्रुपों पर बीती रात वायरल हुई. इस खबर में दावा किया गया है कि, मेलघाट में भाजपा का ‘कमल’ न खिले, इस हेतु ‘बैट’ निशानी लेकर चुनाव लड रहे प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल द्वारा ऐन समय पर कांग्रेस के ‘पंजा’ चिन्ह का साथ दिया जा सकता है, ताकि भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा से अपना हिसाब-किताब पूरा किया जा सके. उल्लेखनीय है कि, मौजूदा विधायक व प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल तथा राणा दम्पति के बीच अक्सर ही शाब्दिक विवाद और तनातनी का दौर चलता रहता है. ऐसे में कई लोगों ने इस खबर को सच भी मान लिया. साथ ही इस खबर को लेकर मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं भी चलनी शुरु हो गई. जिसकी वजह से क्षेत्र में राजनीतिक समीकरणों के गडबडाने की पूरी संभावना भी बन गई थी. ऐसे में इस खबर की ओर ध्यान जाते ही प्रहार प्रत्याशी राजकुमार पटेल द्वारा अपने भतीजे के जरिए धारणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि, गाठे राहुल शिंदे, रोहित श्रीपाल पाल सहित एक महिला ने 3 अलग-अलग वॉट्सएप ग्रुपों पर फर्जी खबर वाली अखबारनुमा कत्रण को शेअर किया है. जिससे उनकी प्रतिष्ठा धुमिल होने के साथ ही उनका विधानसभा चुनाव में बडे पैमाने पर नुकसान होने की संभावना भी है. अत: मामले की जांच करते हुए तीनों आरोपियों सहित वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन के खिलाफ झूठी खबर फैलाने को लेकर कानूनी कार्रवाई की जाए.

Related Articles

Back to top button