अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतदान की धामधूम के बीच फेक न्यूज का ‘खेला’

निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता हुए फेक न्यूज का शिकार, जारी किया खुलासा

* पूरा दिन मोबाइल पर समर्थन देने व बैठ जाने को लेकर चलता रहा फेक न्यूज का सिलसिला
अमरावती/दि.20 – आज सुबह 7 बजे से जहां एक ओर मतदान की प्रक्रिया शुरु होकर धीरे-धीेर रफ्तार पकड रही थी. वहीं दूसरी ओर चुनाव लड रहे प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ खुराफाते करने का दौर भी शुरु हो गया था. जिसके तहत ‘फलाने’ के समर्थन में ‘ढिमके’ ने अपने कदम वापिस लिये और अपने समर्थकों से ‘फलाने’ के समर्थन में वोटींग करने की अपील की, जैसी पोस्ट धडल्ले के साथ सोशल मीडिया के साथ वायरल होनी शुरु हो गई थी. जिनका हकीकत से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं था. जिसके चलते मतदाताओं में कुछ हद तक संभ्रम भी बनता दिखाई दिया. ऐसी फेक न्यूज का शिकार अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले जगदीश गुप्ता भी हुए, जिनके बारे में सोशल मीडिया के जरिए खबर उडा दी गई कि, उन्होंने भाजपा नेताओं के कहने में आकर ‘घडी’ को चलाने का आवाहन किया है. इस बात का पता चलते ही निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता ने तुरंत ही सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो जारी करते हुए स्पष्टीकरण दिया कि, उन्होंने किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया है. और वे अब भी चुनाव में अपनी दावेदारी के साथ बने हुए है. अत: सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों पर कतई भरोसा न किया जाये.
बता दें कि, आज दोपहर 12 बजे के आसपास जैसे ही मतदान की प्रक्रिया अपने रंग और रवानी में आनी शुरु हुई. वैसे ही अचानक अमरावती शहर से वास्ता रखने वाले कई वॉट्सएप ग्रुपों पर ब्रेकिंग न्यूज की तरह एक पोस्ट बडी तेजी के साथ वायरल होनी शुरु हुई. जिसमें दावा किया गया था कि, भाजपा के खिलाफ बगावत करते हुए अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रहे पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता ने आज अचानक अपनी भूमिका को बदल लिया है तथा अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में महायुति प्रत्याशी के लिए अपना समर्थन घोषित करते हुए अपने समर्थकों से ‘घडी’ चुनाव चिन्ह के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. इस वायरल पोस्ट के सामने आते ही गुप्ता समर्थक मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं में काफी हद तक हडकंप व्याप्त हो गया. साथ ही संभ्रमवाली स्थिति भी बन गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता ने तुरंत ही सोशल मीडिया के जरिए अपना एक वीडियो खुलासा जारी करते हुए कहा कि, कहा कि, सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग उनके बारे में अफवाहे फैला रहे है. जबकि उन्होंने किसी को भी अपना समर्थन नहीं दिया है और वे अंत तक चुनावी मैदान में दावेदार के तौर पर डटे रहने वाले है. अत: उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही बेसिर पैर की खबरों पर कतई विश्वास न किया जाये. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता ने यह भी कहा कि, वे इस मामले का ेलेकर कानूनी कदम उठाएंगे और उनके बारे में बेसिर पैर की खबर व अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराएंगे.

* निर्वाचन आयोग तक पहुंची शिकायत, सिटी कोतवाली को जांच के आदेश
इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश गुप्ता की ओर से प्रा. रवींद्र कडू ने इस मामले को लेकर सीधे निर्वाचन आयोग के पास शिकायत दर्ज कराते हुए पूरे मामले की जांच करने और यह कृत्य करने वाले लोगों की खोज करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई. जिसके बाद निर्वाचन आयोग द्वारा इस मामले मेें सिटी कोतवाली पुलिस को प्रा. रवींद्र कडू की शिकायत स्वीकार करते हुए मामले की सघन जांच करने का निर्देश जारी किया गया. ऐसे में अब सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा साइबर पुलिस की मदद लेते हुए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि, आखिर उक्त फेक न्यूज को किस सोशल मीडिया अकाउंट या मोबाइल नंबर के जरिए वायरल किया गया था.

Related Articles

Back to top button