मोर्शी/ दि.19 – शहर के एक दुकान में एक महिला ने 500 रुपए की नोट नकली दिए जाने पर शहर में कहीं नकली नोटों का गिरोह तो सक्रिय नहीं है ऐसा प्रश्न उपस्थित हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को स्थानीय गांधी मार्केट की एक दुकान में एक महिला आयी और उसने 20 रुपए का सामान खरीदी किया और दुकानदार को 500 रुपए की नोट दी. दुकानदार ने दुकान में भीड होने की वजह से नोट को नहीं देखा और बाकी बचे पैसे महिलाओं को लौटा दिए. किंतु कुछ ही देर के पश्चात दुकानदार के ध्यान में आया कि यह 500 की नोट नकली है. तब तक महिला वापस लौट चुकी थी.
उस महिला ने अपने चेहरे को कपडे से ढक रखा था. उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था. किंतु इस तरह नकली नोट पाए जाने पर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं शहर में नकली नोट चलाने वालों का गिरोह सक्रिय तो नहीं हुआ. महिला व्दारा दी गई नोट कलर झेरॉक्स पर तैयार की गई ऐसी दिखाई देने की आशंका व्यक्त की गई है. इस मामले की पुलिस थाने में शिकायत नहीं दी गई. अगर कोई व्यक्ति नकली नोट के साथ दिखाई दे तो मोर्शी पुलिस को सूचना दिए जाने का आवाहन थानेदार श्रीराम लंबाडे ने किया.