अमरावतीमुख्य समाचार

असली की तरह दिखाई देनेवाली नकली नोट

धडल्ले से चलन में घूम रही 100 रूपये की नकली नोटें

अमरावती/दि.4- इन दिनों जालसाजों द्वारा लोगों को ठगने और बेवकूफ बनाने के लिए कौनसा तरीका अमल में लाया जायेगा, कुछ कहा नहीं जा सकता. इससे पहले 1000 व 500 रूपये मूल्यवाली नकली नोटों को बडे पैमाने पर चलन में लाया जाता था. जिससे आम नागरिकों को आर्थिक चपत लगती थी. वहीं अब जालसाजों द्वारा 100 रूपये मूल्य की नकली नोट को धडल्ले से बाजार में चलाया जा रहा है. साथ दिये गये छायाचित्र में ऐसे ही एक 100 रूपये की नकली नोट का फोटो है, जो दिखने में हुबहू असली नोट की तरह ही दिखाई देती है. हालांकि इसका कागज कुछ अलग है और ध्यान से देखने पर ही समझ में आता है कि, यह नोट नकली है. किंतु हडबडी में कोई भी व्यक्ति इस नोट को बडी आसानी से असली मानकर स्वीकार कर सकता है. अत: यह बेहद जरूरी है कि अब लेन-देन में 100 रूपये की नोट को स्वीकार करते समय भी काफी सावधानी बरती जाये, क्योेंकि बाजार में इन दिनों ऐसी कई नकली नोटों के चलन में रहने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. साथ ही बहुत संभव है कि, अमरावती में नकली नोट चलानेवाला कोई गिरोह कार्यरत हो. अत: पुलिस महकमे को भी इस ओर संजीदगी के साथ ध्यान दिये जाने की सख्त जरूरत है.

Related Articles

Back to top button