अमरावती

रेलवे विभाग में टीसी के नौकरी की फर्जी ऑर्डर

महिला समेत दो के खिलाफ अपराध दर्ज

अमरावती/दि.16 – रेलवे विभाग में ईसी के नौकरी की फर्जी ऑर्डर देकर एक व्यक्ति के पास से एक लाख रुपए लूटे गए. 2 मार्च 2020 से 6 अगस्त 2020 के बीच यह घटना हुई. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने सचिन टापरे व एक महिला (दोनों वृषभ कॉलोनी, मंगलधाम निवासी) के खिलाफ भादंवि की धारा 420, 471, 468 के तहत अपराध दर्ज किया है.
सातुर्णा नगर परिसर की एक परिचारिका महिला की एक सरकारी अस्पताल में महिला आरोपी व सचिन टापरे के साथ पहचान हुई. यह पहचान पुरानी होने के बाद अपनी रेलवे व अन्य विभाग में जबर्दस्त पहचान है. परीक्षा में इंटरव्यू के बगैर नौकरी दिलवा देने का झांसा उन्होंने दिया. जिससे परिचारिका महिला ने बहन के बेटे के लिए नौकरी देखने के लिए कहा. उसपर आरोपियों ने उसे रेलवे विभाग में टीसी की नोैकरी लगवा देने का झांसा दिया. उसके लिए 3 लाख रुपए देने के बाद उसे ऑर्डर दी. किंतु वह झूठी निकली. अपने साथ धोखाधडी होने की बात ध्यान में आते ही परिचारिका महिला ने रकम वापस मांगीे. उसके बाद के समय में आरोपियों ने 2 लाख रुपए वापस किये. किंतु शेष 1 लाख रुपए के लिए टालमटोल किया. हाल ही में आरोपियों ने फोन रिसिव्ह करना भी बंद कर दिया. जिससे परिचारिका महिला ने 14 सितंबर को दोपहर राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. मामले की जांच राजापेठ के पीएसआई कृष्णा मापारी कर रहे है.

Related Articles

Back to top button