अमरावतीमहाराष्ट्र

टेंभूरखेडा में फर्जी पुलिस ने 80 हजार के आभूषण ऐंठे

परिसर में हत्या होने का किया दिखावा

अमरावती /दि.29– परिसर में हत्या होने का दिखावा कर सोने के आभूषण पहनकर न जाने की सलाह देने वाले फर्जी पुलिस ने सुरेश नारायण पेटे (69) नामक व्यक्ति के पास से 80 हजार रुपए मूल्य के आभूषण ऐंठ लिये.
जानकारी के मुताबिक सुरेश पेटे तबीयत खराब रहने से अस्पताल आये हुए थे. उपचार लेने के बाद दुपहिया वाहन से गांव की तरफ लौट रहे थे, तब वरुड थाना क्षेत्र में टेंभूरखेडा गांव के पास दो अनजान व्यक्तियों ने मोटर साइकिल से सुरेश पेटे के पास आकर अपनी पहचान पुलिस कर्मचारी के रुप में दी. परिसर में हत्या होने की बात कर सुरेश पेटे ने हाथ में पहनी दो सोने की अंगूठी इन फर्जी पुलिस ने निकालकर अपनी पास ले ली. यह अंगूठी सुरेश की थैली में डालकर उसे लौटा दी. कुछ समय बाद सुरेश पेटे ने थैली खोलकर देखी तो उसमें सोने की दोनों अंगूठी नदारद दिखाई दी. इस कारण वरुड थाना पहुंंचकर उन्होंने शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुुरु की है.

 

Back to top button