-
तलाशी के बाद चेन, अंगुठिया रुमाल में बांधी
वरुड प्रतिनिधि/दि.3 – सोमवार की रात वरुड शहर में घर से नगर पालिका की ओर पैदल जा रहे सेवानिवृत्त कर्मचारी को नकली पुलिस अधिकारी ने बीच रास्ते में रोककर गांव में तनाव होने की बात कहकर उनके गले की चेन, लॉकेट, अंगुठियां उतरवाकर रुमाल में बांध दिया और सुरक्षित रुप से जाने के लिए कहा लेकिन जब यह व्यक्ति अपने घर पहुंचा तो रुमाल में आभूषण नहीं थे. नकली पुलिस व्दारा लूट लिये जाने की बात समझ में आते ही उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. फरयादी अरुण लक्ष्मण तडस की शिकायत पर पुलिस आरोपी को तलाश रही है.
अरुण तडस ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रात 8 बजे घर से नगरपालिका की ओर जा रहे थे. तभी गुणवंत मेडिकल के पास एक व्यक्ति ने उन्हें रोका और अपने आप को खुफीया पुलिस का अधिकारी बताया. उसने बताया कि शहर की एक कपडा दुकान में विवाद हो गया है, जिसमें चाकू चला है. इससे शहर में तनाव की स्थिति है. यह कहते हुए उसने तडस की तलाशी ली. तडस के गले की 20 ग्राम सोने की चेन, 2 ग्राम का पेंडल, सोने की अंगुठी आदि कीमती सामना उसने उतारकर उनकी ही रुमाल में बांध दिया. उनके पैंड के जेब में रखते हुए कहा कि वातावरण ठिक नहीं है, वे संभलकर जाये. उन्होंने जब घर जाकर देखा तो रुमाल में आभूषण ही नहीं थे. तडस ने बताया कि उनकी तलाशी से पहले भी आरोपी ने एक अन्य की तलाशी ली. उसके जाने के बाद उनकी तलाशी लेकर उन्हें लूटा गया. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.