फर्जी पुलिस अधिकारी ने व्यक्ति को 14.30 लाख से ठगा
साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

अमरावती /दि.26– किसी अनजान सोशल मीडिया धारक ने संपर्क कर खुद को पुलिस रहने का दिखावा कर 14 लाख 30 हजार रुपए से एक व्यक्ति को ऑनलाइन ठग लिया.
ठगे गये व्यक्ति का नाम अनंतनगर निवासी शांताराम पुरुषोत्तम चव्हाण (56) है. बताया जाता है कि, तीन दिन से लगाातर शांताराम चव्हाण के साथ 4 सिमकार्ड धारक व्यक्तियों ने उसके वॉट्सएप पर मैसेज भेजकर एक घटना में गिरफ्तारी करने की धमकी दी. शांताराम चव्हाण पर लगातार फोन कर दहशत निर्माण की गई. इस प्रकरण में बचना होगा, तो लाखों रुपए चुराने पडेंगे, ऐसा चव्हाण को कहा गया. शांताराम चव्हाण ने भी अनजान व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर भेजे गये मैसेज और कॉल पर विश्वास रखकर पैसे देने की तैयारी दर्शायी. संबंधित व्यक्ति ने 14 लाख 30 हजार रुपए जमा करने के लिए एचडीएफसी बैंक का खाता नंबर शांताराम चव्हाण को दिया. उस खाते में विविध चरणों में चव्हाण ने 14 लाख 30 हजार रुपए भेजे. लेकिन मामले में फंसाने की धमकी देने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी है और अपने साथ जालसाजी किये जाने का पता चलते ही शांताराम चव्हाण ने साइबर पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस आधार पर चारों सीमकार्ड धारक सहित एचडीएफसी बैंक के खाताधारक के खिलाफ साइबर पुलिस ने जालसाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.